CM योगी ने कहा- गौ, गंगा और गायत्री की सेवा में एकजुट हों संत समाज

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या के संत सम्मेलन में शामिल हुए और संतों को गौ, गंगा और गायत्री की सेवा के लिए एकजुट होने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गाय धर्म के साथ ही अर्थ की भी प्रतीक है।

उन्होंने सलाह दी कि संत अपने आश्रमों में गाय पालें और अपने शिष्यों को भी दो-दो गाय पालने के लिए कहें और उनकी नस्ल कैसे और बेहतर हो इस पर कार्य करें तो इससे धार्मिक और आर्थिक दोनों की लाभ होंगे।

वहीं, योगी ने राम विलास वेदांती पर भी निशाना साधा और कहा कि वेदांती जी तो शायद गाय नहीं पालेंगे क्योंकि उन्होंने गधा पाल रखा है।

संत सम्मेलन में योगी ने कहा कि कल स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा। संत समाज देश के विकास में योगदान दे। राज्य में पॉलीथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। संतों को पर्यावरण बेहतर करने की दिशा में काम करना चाहिए क्योंकि इसी से ही सृष्टि की रक्षा हो सकती है।

About Politics Insight