11 जून को 4 कैमरा सेटअप वाला Honor 20 सीरीज स्मार्टफोन होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

(Pi Bureau)

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर हुआवे (Huawei) 11 जून को भारतीय बाजार में मोस्ट अवेटेड Honor 20 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. इसके तीन वेरिएंट- Honor 20, Honor 20 Pro, Honor 20 Lite लॉन्च किए जाएंगे. कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है. इससे पहले इस स्मार्टफोन को लंदन में लॉन्च किया गया था.

Honor 20 Pro फीचर्स
इस स्मार्टफोन में Kirin 980 7nm प्रोसेसर लगा हुआ है. रैम 8जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. इसके अलावा डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसका डिस्प्ले 6.26 इंच का फुल एचडी है, जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है. पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है. Honor 20 Pro में 48MP+16MP+8MP+2MP का चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Honor 20 फीचर्स
इसका रैम 6जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. यह स्मार्टफोन Android 9.0 Pie पर काम करता है. Honor 20 में भी 48MP+16MP+2MP+2MP का चार रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. यह स्मार्टफोन सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और आइलैंडिक व्हाइट कलर में उपलब्ध है.

Honor 20 Lite फीचर्स
इसमें  Kirin 710 chipset प्रोसेसर लगा हुआ है. इसका रैम 4जीबी और इंटर्नल मेमोरी 128जीबी है. डिस्प्ले 6.21 इंच का है. सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल है और प्राइमरी रियर कैमरा 24 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा है. यह स्मार्टफोन सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और आइसलैंडिक व्हाइट करल में उपलब्ध है.

About Politics Insight