Big Breaking:-कई सीनियर IPS अधिकारियों का किया योगी सरकार ने किया तबादला, अब पीवी रामा शास्त्री होंगे UP के नए ADG लॉ एंड ऑर्डर,देखें लिस्ट!!!

(Pi Bureau)

बिगड़ती कानून-व्यवस्था को संभालने के सूबे की योगी सरकार ने शुक्रवार को अहम फैसला लेते हुए कई सीनियर आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. बड़ा फैसला लेते हुए योगी सरकार ने एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार को हटाकर आईपीएस पीवी रामा शास्त्री को नया एडीजी लॉ एंड आर्डर नियुक्त किया गया है. आनंद कुमार को डीजी जेल बनाया गया है.

इसके अलावा एडीजी जेल चंद्रप्रकाश को एडीजी रूल्स एंड मैनुएल्स बनाया गया है. ब्रजभूषण को एडीजी जोन वाराणसी की नियुक्ति दी गई है. वहीं, दीपेश जुनेजा को पुलिस भर्ती बोर्ड से हटाकर एडीजी सुरक्षा बनाया गया है. विजय कुमार को एडीजी पुलिस भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी गई है.

ये रही तबादलें की लिस्ट:-

जानें कौन हैं पीवी रामा शास्त्री 
पीवी रामा शास्त्री मूल रूप से आंध्र प्रदेश के गोदावरी जिले के रहने वाले हैं, जो 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. उन्होंने सालों तक सीबीआई अकादमी के डायरेक्टर पद पर रहते हुए इंटर एजेंसी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. राम शास्त्री को अन्तर्राष्ट्रीय कानूनों को भी बारीकी से समझते हैं. साल 2006 में उन्हें पुलिस डिपार्टमेंट के सर्वोच्च सम्मान पुलिस सर्विस मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है. वह भारत सरकार की एनआईए में बतौर आईजी अपनी सेवाएं दे चुके है. पीवी रामा शास्त्री पूर्व में जॉइंट सेक्रेटरी, कन्ज्यूमर अफेयर्स भारत सरकार में नियुक्त थे.

About Politics Insight