पर्दाफाश: दिल्ली एयरपोर्ट से बरामद हुए मादक पदार्थ 330 ट्रॉली बैग, पकड़ी गई 400 करोड़ की हेरोइन

(Pi Bureau)

अफ्रीकी देश यूगांडा से ट्रॉली बैग में छिपाकर लाई जा रही 400 करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की हेरोइन को राजस्व अभिसूचना निदेशालय ने दिल्ली एयरपोर्ट में पकड़ा है। यह मादक पदार्थ 330 ट्रॉली बैग की छड़ों में छिपाकर लाया गया था।

जानकारी के मुताबिक राजस्व अभिसूचना निदेशालय को खुफिया सूचना मिली थी कि यूगांडा से सउदी अरब के रास्ते आने वाले कार्गो विमान में हेरोइन की बड़ी खेप आने वाली है। इस पर कार्गो विमान के जरिए आए ट्रॉली बैग की खेप की जब जांच की गई तो उसकी छड़ों के खोखले हिस्से में लगभग 55 किलो हेरोइन पकड़ी गई। कुल 330 ट्रॉली बैग में से 126 ट्राली बैग ऐसे थे, जिनमें हेरोइन छिपाई गई थी।

वहीं, पंजाब और हरियाणा से भी सात किलो हेरोइन पकड़ी गई। निदेशालय के मुताबिक पकड़ी गई हेरोइन की कुल कीमत अवैध बाजार में लगभग 434 करोड़ रुपये है। जबकि, कार्गो के जरिए लाई जा रही हेरोइन की यह सबसे बड़ी खेप है, जिसे पकड़ लिया गया।

About Bhavana