उत्तराखंड: CM धामी ने जनता को दिया बड़ा तोहफा, इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

(Pi Bureau)

देहरादून. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेंजर्स ग्राउंड से स्मार्ट सिटी की पांच इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही इलेक्ट्रिक बस में सफर भी किया। यह बसें एयरपोर्ट रूट पर संचालित होंगी। इस मौके पर मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक राजपुर रोड खजान दास, विधायक कैंट सविता कपूर, अनिल डबराल, सतीश कश्यप, राजेश रावत, रंजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस बार हरेला पर्व पूरे 1 माह तक मनाया जाएगा और राज्य में ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि देहरादून को ग्रीन सिटी और क्लीन सिटी बनाने की ओर सरकार लगातार काम कर रही है, इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से राजधानी देहरादून में प्रदूषण का स्तर कम होगा।

आपको बता दे स्मार्ट सिटी के अंतर्गत पुरे देहरादून में 30 AC बसे चलनी है। प्रदूषण रहित बसों क़ो देहरादून के कई रूट्स पर चलाया जा रहा है। जिससे आम जनता क़ो राहत मिलेगी। वहीं सीएम धामी का कहना है कि हमारी कोशिश है और जगहों पर भी AC बसों क़ो चलाया जाएगा।

About Bhavana