CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स का आज आखिरी दिन, यंहा देखें पूरे दिन का शेड्यूल

(Pi Bureau)

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज आखिरी दिन है और टीम इंडिया अपने मेडल टैली को और बेहतर करने उतरेगी। अब हुए 10 दिन के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार खेल के दमपर 18 गोल्ड समेत कुल 55 मेडल हासिल किए हैं। अब खेलों के आखिरी दिन बैडमिंटन, टेबल टेनिस और हॉकी से भारत को पदक की आस रहेगी। चलिए जान लेते हैं कॉमनवेल्थ गेम्स के इस आयोजन का समापन वाले दिन भारत कितने गोल्ड की दावेदारी पेश कर रहा है।

भारत के लिए यह कॉमनवेल्थ गेम्स अब तक वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग और बॉक्सिंग में काफी शानदार रहा है। उम्मीद के मुताबिक तमाम खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करते हुए देश के लिए मेडल हासिल किया। आयोजन के आखिरी दिन भी नजर भारतीय खिलाड़ियों पर रहने वाली है।

हॉकी में पुरुष टीम का मुकाबला आस्ट्रेलिया के साथ होना है जहां गोल्ड मेडल दांव पर रहेगा। वहीं दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बैडमिंटन सिंगल्स में देश की झोली में गोल्ड मेडल डालने का इरादा लेकर उतरेंगी।

बैडमिंटन :

महिला सिंगल्स स्वर्ण पदक मैच (पीवी सिंधू) : दोपहर 1:20 से

पुरुष सिंगल्स स्वर्ण पदक मैच (लक्ष्य सेन) दोपहर 2:10 से

पुरुष डबल्स स्वर्ण पदक मैच (सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी) दोपहर 3:00 बजे से

हॉकी :

भारत बनाम आस्ट्रेलिया पुरुष हॉकी फाइनल (शाम 5:00 बजे से)

टेबल टेनिस :

पुरुष सिंगल्स कांस्य पदक मैच: जी साथियान दोपहर 3:35 से

पुरुष सिंगल्स स्वर्ण पदक मैच: अचंता शरत कमल दोपहर 4:25 से

समापन समारोह:

भारतीय समयानुसार रात 00:30 बजे से  

 

About Bhavana