दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, जमकर बरसेंगे मेघा

(Pi Bureau)

 दिल्ली और एनसीआर में बारिश को लेकर‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है। सफदरजंग सेंटर के अनुसार, सुबह 8: 30 बजे से शाम 5:30 बजे तक 31.2 मिली बारिश दर्ज की गई। पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर सेंटर में क्रमश: 56.5 मिमी, 27.4 मिमी, 16.8 मिमी और 45.8 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली विश्वविद्यालय, जफरपुर, नजफगढ़, पूसा व मयूर विहार में 16.5 मिमी, 18 मिमी, 29 मिमी, 24.5 मिमी और 25.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली NCR में कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा बारिश के दौरान दृश्यता कम हो सकती है, यातायात बाधित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को आगाह किया कि लगातार बारिश से कच्ची सड़कों और कमजोर ढांचों को नुकसान पहुंच सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के कुछ हिस्सों में अगले दो तीन दिनों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

About Bhavana