बड़ी खबर:: यूपी और बिहार समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा, देखें पूरा शेड्यूल !!!

(Pi Bureau)

चुनाव आयोग ने 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है। भारतीय चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और उड़ीसा समेत 6 राज्यों में 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे और 6 नवंबर को मतगणना होगी 

ईसीआई के मुताब‍िक महाराष्‍ट्र की 166-अंधेरी ईस्‍ट, ब‍िहार की 101-गोपालगंज और 178-मोकामा, हर‍ियाणा की 47-आदमपुर, तेलंगाना की 93-मुनुगोडे, उत्‍तर प्रदेश की 139-गोला गोकरनाथ और ओड‍िसा की 46-धामनगर (एससी) व‍िधानसभा सीटों पर उप-चुनाव 3 नवंबर, 2022, द‍िन बृहस्‍पत‍िवार को एक ही द‍ि न होंगे. वहीं इन सभी सीटों के पर‍िणाम 6 नवंबर, 2022 द‍िन रव‍िवार को आएंगे.

इन सभी सीटों के ल‍िए उप-चुनाव संबंधी गजट नोट‍िफ‍िकेशन 7 अक्‍टूबर को जारी क‍िया जाएगा. इसके बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी. वहीं नामांकन की प्रक्र‍िया 14 अक्‍टूबर से शुरू होगी, और छंटनी 15 अक्‍टूबर, नामांकन वापसी 17 अक्‍टूबर को होगा.

एक नजर में उप-चुनाव प्रक्र‍िया का शेड्यूल
नामांकन की तारीख- 14 अक्‍टूबर

छंटनी- 15 अक्‍टूबर

नामांकन वापसी 17 अक्‍टूबर

चुनाव की तारीख-3 नवंबर

चुनाव पर‍िणाम- 6 नवंबर

About somali