टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने कही सूर्यकुमार यादव के लिए ये बड़ी बात…!!!

(Pi Bureau)

टीम इंडिया ने जीत के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप का आगाज किया था और उसी अंदाज में सेमीफाइनल में भी पहुंची. भारत ने सुपर-12 राउंड के आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को 71 रन के बड़े अंतर से मात दी. इस जीत के साथ ही भारत ग्रुप-2 में पहले स्थान पर पहुंच गया. उसके 5 मैच में 8 अंक रहे जबकि पाकिस्तान 6 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा. भारत सुपर-12 राउंड में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका से हारा. जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के अर्धशतकों की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की पूरी टीम 17.2 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए आर अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 3 विकेट लिए.

टीम इंडिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने पर कप्तान रोहित शर्मा भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद कहा, शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, जिसकी हमें तलाश थी. हमने इस मैच से पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया था. लेकिन, हम जैसा इससे पहले, खेल रहे थे, वैसा ही इस मैच में भी खेलना चाहते थे. हम उसे हासिल करने में सफल रहे.

सूर्यकुमार ने बाकी बल्लेबाजों पर से दबाव हटा दिया: रोहित
रोहित ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘सूर्या जो टीम के लिए कर रहे हैं, वो काबिले तारीफ है. वो मैदान पर उतरते हैं और फिर अपने अंदाज में खेलना शुरू कर देते हैं. इससे दूसरे बल्लेबाजों पर से दबाव पूरी तरह हट जाता है. हमें उनकी क्षमता के बारे में पता है. सूर्यकुमार के रहने से दूसरे छोर पर खड़े बल्लेबाज के पास अपनी पारी को संवारने का वक्त होता है. वो जब बल्लेबाजी करते हैं, तो डगआउट में हर शख्स रिलेक्स रहता है. उन्होंने अब तक काफी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की है. हमें उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है और वो हर मैच के साथ और मजबूत होकर उभर रहे हैं.’

‘इंग्लैंड से मुकाबला शानदार होगा’
इंग्लैंड से एडिलेड में सेमीफाइनल से जुड़े सवाल पर भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे लिए कंडीशंस से तालमेल बैठाना सबसे अहम होगा. हम एडिलेड में मैच खेल चुके हैं. लेकिन, हमें जल्दी एडिलेड के मौसम और कंडीशंस में ढलना होगा. इंग्लैंड अच्छी टीम है और यह मुकाबला शानदार होगा. हमें पहले सेमीफाइनल में पहुंचने पर गर्व होना चाहिए और अगर हम सेमीफाइनल में अच्छा खेलते हैं तो हमारे सामने एक और बड़ा मुकाबला है.’

About somali