(Pi Bureau)
यूपी की जनता के लिए अच्छी खबर है। बिजली की दरें कम की जाएंगी। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने विरोध के बाद फ्यूल सरचार्ज दर घटाने का प्रस्ताव नियामक आयोग को भेज दिया है।
इसके पहले पावर कॉर्पोरेशन ने सर चार्ज दर बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन उपभोक्ता परिषद के विरोध के बाद नियामक आयोग ने कॉर्पोरेशन को संशोधित प्रस्ताव देने का निर्देश दिया।
अब कॉर्पोरेशन ने संशोधित प्रस्ताव दाखिल कर दिया है। इसमें फ्यूल सरचार्ज कम किया गया है।
उपभोक्ता परिषद ने आयोग को पहले भेजे गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट तक जाने की धमकी दी थी जिस पर आयोग को विचार करना पड़ा और नया प्रस्ताव देने का निर्देश दिया गया।