(Pi bureau)
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र से अपने उम्मीदवार का एलान कर दिया है। मुकेश सहनी ने सुमन कुमार को झंझारपुर से अपना उम्मीदवार बनाया है। सुमन सहनी के नाम का एलान करते हुए मुकेश सहनी ने कहा, “झंझारपुर से हमने सुमन कुमार को उम्मीदवार बनाया है। वह कड़ी लड़ाई लड़ेंगे और हमें विश्वास है कि वह जीतेंगे।”
बता दें कि इससे पहले पूर्व विधाय गुलाब यादव ने दावा किया था कि मुकेश सहनी ने झंझारपुर सीट से उन्हें उम्मीदवार बनाया था। गुलाब यादव के एलान के बाद वीआईपी जिलाध्यक्ष को सामने आकर सफाई देनी पड़ी थी।