व्यापारी नोट और वोट देता है पर उसकों बदले में चोट मिलती है : दिनेश शर्मा !!!

(Pi Bureau)

 

लखनऊ । उप मुख्यमंत्री डॉ० दिनेश शर्मा ने मंगलवार को हजरतगंज स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के तत्वाधान में आयोजित एक ट्रेडर्स कॉनक्लेव का उद्घाटन किया । एक दिवसीय कॉनक्लेव में व्यापारियों की समस्याओं और जीएसटी बिल को लेकर भ्रान्तियों का समाधान विभिन्न प्राइवेट कंपनियों द्वारा किया गया । विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्टस् ने व्यापारियों की जिज्ञासाओं का उत्तर दिया । कॉनक्लेव में आदर्श व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उप मुख्यमंत्री को व्यापारियों की समस्याओं से सम्बम्धित 10 सूत्रीय सुझाव पत्र भी सौंपा ।

 

डिप्टी सीएम डॉ० दिनेश शर्मा ने व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की बात करते हुए कहा कि लोग बीजेपी की सरकार को शहरी और व्यापारियों की सरकार कहते है इसलिये सरकार व्यापारियों का पूरा ध्यान रखेगी । उन्होनें कहा कि व्यापारी सरकार बनाने के लिये नोट और वोट देता है पर बदले में उसे चोट मिलती है । शपथ के चौथे दिन प्रदेश में चल रही नकल पर नकेल डाल दी गयी, ये बच्चों की नहीं बल्की व्यवस्था की गलती थी । अब स्कूलों में समय से सब काम होंगे और नकल विहीन परीक्षा होगी । दिनेश शर्मा ने कहा कल रात एक बजे तक सरकार ने विभिन्न विभागों पर बिन्दुवार निर्णय लिया है और सरकार प्रतिदिन एक बड़ा कार्य करने के लिये प्रतिबद्ध है । हम बगैर बोले काम करेंगे और ये सरकार व्यापारियों के प्रति जबावदेह है । सरकार सभी व्यापार मण्डलों की बात सुनेगी, व्यापारी पूरा टैक्स दे जिससे जनता को ये न लगे कि सरकार और व्यापारी जनता का शोषण कर रहे है । प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गयी योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि व्यापारी अॉनलाइन टैक्स जमा करे और जीएसटी लागू होने के बाद व्यापारी विभिन्न विभागों के चक्कर काटने से बच जायेगा क्योकिं प्रधानमंत्री जी चाहते है कि पूरे देश में टैक्स की एक जैसी व्यवस्था शुरू की जाये । व्यापारी हितों को सर्वोपरी बतातें हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यापारी विभिन्न विभागों के छापों से परेशान रहता है पर हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के रास्ते पर चलेगी और व्यापारियों के ऊपर कठोर तो क्या मुलायम भी कार्यवाही नहीं की जायेगी । व्यापारी समस्याओं को जानने का दावा करते हुए डॉ० दिनेश शर्मा ने कहा कि व्यापारी अपनी मर्जी से गलत रास्ता या धंधा नहीं करता बल्की उत्पीडन होने पर व्यापारी दूसरा रास्ता खोजने लगता है ।

ट्रेडर्स कॉनक्लेव में व्यापारियों को अॉनलाइन ट्रेडिंग ट्रेनिंग दी गयी और जीएसटी की बारीकियां समझाई गयी ।

 

About Politics Insight