सम्राट की जमीन किसानों को वापस करें राहुल गाँधी !!!

(Pi Bureau)

 

अमेठीl जीत का जश्न मनाने के लिए कांग्रेसी गढ़ अमेठी पहुँची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यहाँ काँग्रेस और राहुल पर जमकर बरसी। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अगर राहुल जी के मन में अमेठी के किसानों के लिए थोड़ा भी दर्द हो तो सम्राट साइकिल की जमीन किसानों को वापस करें। वहीं केंद्रीय मंत्री यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भी हमलावर हुई और कहा कि जो अपनों का सम्मान नहीं कर सकता उससे अपेक्षा नहीं होती की वो दूसरो की निर्णयों अथवा कार्यशैली का सम्मान करें।

जानें और क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने…

अमेठी में पत्रकारों से रुबरु होते हुए स्मृति ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार अमेठी की पांच सीटों में भाजपा ने चार सीटो पर कब्जा किया।

और फिर इतना कहते हुए केंद्रीय मंत्री फुल फाम में आ गई कहा कि आजादी के 70 साल बाद भाजपा सरकार ने अमेठी में खाद की रैक उतारी।

ईरानी ने कहा कि गांधी परिवार की वजह से जो फैक्ट्री 20 साल से नहीं चली वो अगले 2 महीने के भीतर चालू होगी

ईरानी ने सवाल किया के गांधी परिवार की चार पीढियो ने एक रेल लाइन का सपना अमेठी को दिखाया?

उन्होंने कहा के 2014 के पहले

अमेठी की जब चर्चा होती थी तो   एक भ्रम था कि अमेठी स्वर्ग की तरह होगी, लेकिन यहाँ की तस्वीर दूसरी ही कहानी बयान कर रही है।

लेकिन बीजेपी की सरकार आते ही  2014 से अब तक यहाँ ढाई करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाये गए।

उन्होंने कहा कि हारने के बाद भी मैन संकल्प लिया था कि भारत सरकार की कई योजनाए हम अमेठी में लाएंगे।

अब समय आ गया है और 2019 में अमेठी ने कमल खिलेगा।

About Politics Insight