(Pi Bureau)
असुस ने 6जेड स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कानूनी विवाद के चलते अभी kजेनl ट्रेडमार्क का इस्तेमाल नहीं किया है। इस फोन में एक घुमावदार कैमरा दिया गया है, जो इसे अन्य फोन से अलग बनाता है और यही कैमरा रियर व फ्रंट कैमरे के रूप में काम करता है। साथही इसमें लेटेस्ट प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है। इसमें अधिकतम 8जीबी रैम दी गई है। भारत में असुस 6जेड की शुरुआती कीमत 31,999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल मेमोरी प्राप्त होती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी प्लस आईपीएस स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 080×2340 है। साथ ही इस स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन का इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में क्वालकॉम स्नपैड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ एंड्रेनो 640 जीपीयू दिया गया है।
कैमरा की बात करें तो इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का कैमरा प्राथमिक सेंसर है जबकि दूसरा 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी है।