कृष्णानन्द राय हत्याकांड: स्पेशल CBI कोर्ट ने मुख्‍तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को किया बरी !!!

(Pi Bureau)

भाजपा विधायक कृष्‍णानंद राय हत्‍या मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व विधायक मुख्‍तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। बता दें साल 2005 में हुए इस हत्‍याकांड में मुख्‍तार अंसारी, मुन्‍ना बजरंगी समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था। पिछले साल नौ जुलाई की सुबह बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उल्‍लेखनीय है कि इस हत्‍याकांड के बाद उत्‍तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया था। हत्‍यारों को सजा दिलाने की मांग करते हुए वरिष्‍ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने चंदौली में धरना दिया था। बाद में इस मामले को सीबीआई को सौंपा गया था। अब करीब 13 साल तक सुनवाई के बाद मुख्‍तार अंसारी को सबूतों की कमी का हवाला देते हुए बरी कर दिया गया है। 

सीबीआई ने इस मामले में मुख्तार अंसारी को मुख्य साजिशकर्ता माना था। मुख्तार मऊ विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके हैं। बसपा ने 2010 में मुख्‍तार को निकाल दिया था। साल 1996 में मुख्‍तार अंसारी पहली बार बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था। साल 2002 में और 2007 में निर्दल प्रत्‍याशी के तौर पर जीत हासिल की थी। साल 2007 में वह दोबारा बसपा में शामिल हो गए। साल 2009 में उन्‍होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन असफल रहे। 

About Politics Insight