(Pi Bureau)
भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्या मामले में विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया। बता दें साल 2005 में हुए इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी समेत पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था। पिछले साल नौ जुलाई की सुबह बागपत जेल में मुन्ना बजरंगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया था। हत्यारों को सजा दिलाने की मांग करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने चंदौली में धरना दिया था। बाद में इस मामले को सीबीआई को सौंपा गया था। अब करीब 13 साल तक सुनवाई के बाद मुख्तार अंसारी को सबूतों की कमी का हवाला देते हुए बरी कर दिया गया है।