(Pi Bureau)
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सत्ता की हनक देखने को मिली है। इटावा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री इटावा के सांसद डॉ. रामशंकर कठेरिया के सुरक्षाकर्मियों ने आज आगरा में टोल कर्मियों को जमकर धुना आगरा। सांसद कठेरिया की वाहन में मौजूदगी के दौरान ही उनके गुर्गों ने वहां पर फायरिंग भी की। टोल कर्मियों ने इस प्रकरण की शिकायत भी की है।
घटना में तीन टोल कर्मियों के चोट आई है। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की। इलाहाबाद निवासी टोल कर्मी अनुपम सिंह ने मामले को लेकर थाने में तहरीर दी है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
तहरीर के अनुसार सांसद रामशंकर कठेरिया का काफिला शनिवार तड़के 3.45 बजे टोल पर पहुंचा। टोल कर्मी ने लेन से एक-एक गाड़ी निकालने को कहा, क्योंकि एक गाड़ी निकलने पर बैरियर अपने आप गिर जाता है। इससे गाड़ी का शीशा टूटने का डर रहता है।
इसी बात पर विवाद हो गया। गाड़ियों से सांसद के सुरक्षाकर्मी और समर्थक उतर आए और टोल कर्मियों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि सांसद ने भी टोल कर्मियों को पीटा, वहीं सुरक्षाकर्मी ने टोल कर्मियों पर फायरिंग भी की। इसमें वे बाल बाल बच गए।