बॉलिवुड से एक और बुरी खबर, नहीं रहे एक्शन डायरेक्टर परवेज खान, हार्ट अटैक बना मौत की वजह !!!

(Pi Bureau)

साल 2020 में बॉलिवुड इंडस्ट्री से कई बुरी खबरें आई हैं और हमने कई सितारों को खो दिया है। अब मशहूर ऐक्शन डायरेक्टर परवेज खान का सोमवार को हार्ट अटैक से 55 साल की उम्र में निधन हो गया है।

परवेज के साथ लंबे समय से काम कर रहे निशांत खान ने बताया कि सुबह उनको मेजर हार्ट अटैक आया तो अस्पताल लेकर गए लेकिन उससे पहले उनका निधन हो गया। निशांत ने आगे बताया कि उन्हें कोई हेल्थ प्रॉब्लम नहीं थी लेकिन बीती रात उन्हें चेस्ट पेन महसूस हुआ था।

निशांत ने कहा कि ‘उन्हें सोमवार की सुबह दिल का दौरा पड़ गया था और अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया था. उन्हें कोई हेल्थ की समस्या नहीं थी लेकिन रविवार रात से उनके सीने में तकलीफ चल रही थी.’ फिल्ममेकर हंसल मेहता, परवेज खान के साथ फिल्म शाहिद में काम कर चुके हैं. साल 2013 में आई इस फिल्म में राजकुमार राव ने मुख्य भूमिका निभाई थी और इस फिल्म ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता था.

हंसल ने ट्वीट करते हुए कहा- अभी सुनने में आया है कि परवेज खान इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. हम दोनों ने साथ में फिल्म शाहिद में काम किया था. उन्होंने महज एक सिंगल टेक में दंगों का सीक्वेंस शूट करा दिया था. वे एक बेहद ही स्किलफुल, एनर्जी से भरे अच्छे इंसान थे. आपकी आवाज अब भी मेरे कानों में गूंज रही है.

साल 1986 से परवेज फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। परवेज ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन डायरेक्टर अकबर बक्शी के असिस्टेंट के तौर पर की थी। उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘खिलाड़ी’ (1992), शाहरुख खान की ‘बाजीगर’ (1993) और बॉबी देओल की फिल्म ‘सोल्जर’ में असिस्टेंट एक्शन डायरेक्टर के रूप में काम किया।

साल 2004 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘अब तक छप्पन’ से परवेज खान ने एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। परवेज खान को निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ ‘अंधाधुन’ और ‘बदलापुर’ में काम करने के लिए  भी जाना जाता है। परवेज अपने पीछे पत्नी, बेटा, बहू और पोती को छोड़ गए हैं।

About Politics Insight