खुशखबरी:: 12 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च हुआ नया स्मार्टफोन Realme 7i, जानिए कीमत और फीचर्स के बारे में

(Pi Bureau)

रियलमी (Realme) ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन रियलमी 7i लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की सबसे खास बात इसके डिस्प्ले का 90Hz रिफ्रेश रेट, क्वॉड कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी हैं. इस फोन की पहली सेल 16 अक्टूबर को फ्लिपकार्ट, रियलमी.कॉम और ऑफलाइन रखी गई है. भारत में ये स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा.

आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

रियलमी 7i में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. ये 90Hz के रिफ्रेश रेट और 90 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है. ये डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल रेजॉलूशन दिया गया है. इस फोन में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर दिया गया है.

64 मेगापिक्सल का है कैमरा
कैमरे के तौर पर इस फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर, एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में आपको कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर्स मिलेंगे.

इतनी है फोन की कीमत
Realme 7i के 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 11,999 रुपये है. जबकि 4GB + 128GB मॉडल को भारत में 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है. ये फोन रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. यह स्मार्टफोन फ्यूजन ग्रीन और फ्यूजन ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.

About Politics Insight