मुम्बई : सिलेंडर फटने से बिल्डिंग लगी आग, 6 लोगों की मौत, 11 घायल

(Pi Bureau) मुंबई । मुंबई की एक निर्माणाधीन इमारत में गुरूवार रात आग लग गई। पुलिस ने बताया कि आग लगने की वजह से छह लोगों की मौत हो गई और 11 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 8 घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि जुहु में किशोर कुमार गार्डन के निकट प्रार्थना इमारत में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने की वजह से आग लगी। घायलों में 9 पुरुष और दो महिलाएं हैं। उन्हें निकटतम, बीएमसी के कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में से 8 की हालत नाजुक बताई गई है।मुंबई पुलिस की प्रवक्ता रश्मि करांदीकर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि उनके शव बुरी तरह से जल गए हैं।

भारत ने साफ कहा कि यह नई सड़क उसके उत्तर पूर्व राज्यों के लिए रणनीतिक खतरा पैदा करती है। यहां पर भारत और चीन के सैनिक करीब 70 दिनों तक नॉन कॉम्बैटिव मोड में एक दूसरे के सामने खड़े रहे। बाद में चीन ने सड़क निर्माण का साजोसामान वहां से हटाया और दोनों ओर के सैनिक अपनी अपनी बैरिकों में लौट गए।

About Politics Insight