कोरोना से बिगड़ी स्थिति को लेकर PM मोदी ने की समीक्षा बैठक, अस्पतालों में बेड बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने के दिए निर्देश !!!

(Pi Bureau)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोविड-19 की स्थिति पर जनस्वास्थ्य की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी की अध्यक्षता में COVID समीक्षा बैठक के दौरान दवाओं, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और टीकाकरण से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि कोरोना रोगियों के लिए अस्पताल के बेड की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने चाहिए।

पीएम मोदी ने यह भी निर्देश दिए कि अस्थायी अस्पतालों और आइसोलेशन सेंटर के माध्यम से बेड की अतिरिक्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। प्रधानमंत्री ने विभिन्न दवाओं की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत के दवा उद्योग की पूरी क्षमता का उपयोग करने की आवश्यकता के बारे में बात की।

कोविड-19 पर समीक्षा बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टीका उत्पादन के लिए देश में मौजूद पूरी क्षमता का इस्तेमाल करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जांच, निगरानी और उपचार का कोई विकल्प नहीं है।

About somali