UPTET 2020:: कोरोना महामारी के कारण यूपी टीईटी की परीक्षा स्थगित, यहां देखें नोटिस !!!

(Pi Bureau)

राज्य सरकार ने प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी)-2020 को स्थगित किया है। बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरवी सिंह ने मंगलवार को इसका शासनादेश जारी किया। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की ओर से टीईटी स्थगित करने का प्रस्ताव दिया गया था। सिंह के अनुसार कोरोना संक्रमण की परिस्थितियों के मद्देनजर टीईटी के लिए पुनः निर्णय लिया जाएगा। 

गौरतलब है कि परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने टेट स्थगित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव आरबी सिंह ने कहा था कि इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई है। 

इसका आदेश एक-दो दिन में जारी किया जाएगा। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 18 मई से टेट के ऑनलाइन आवेदन भरे जाने थे, जबकि 25 जुलाई को परीक्षा प्रस्तावित थी। चतुर्वेदी ने प्रस्ताव में कहा था कि संक्रमण की मौजूदा स्थिति को देखते हुए टेट के आवेदन भराने से लेकर उनका सत्यापन कराने और परीक्षा की तैयारियां करना संभव नहीं है।

About somali