Tokyo Olympics:: वंदना कटारिया बनी हॉकी में हैट्रिक करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी, दक्षिण अफ्रीका को 4-3 से हराया !!!

(Pi Bureau)

भारतीय महिला हॉकी टीम ने पूल स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 4-3 से हरा दिया है। इससे टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का रास्ता खुल गया है। पूल-A में आयरलैंड और ग्रेट ब्रिटेन के बीच होने वाले मैच से क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला होगा। भारत के लिए वंदना कटारिया ने 3 गोल दागे। वंदना भारत की पहली महिला हॉकी खिलाड़ी हो गई हैं, जिन्होंने ओलंपिक मैच में गोल की हैट्रिक लगाई।

वहीं सिंधु और पूजा का मुकाबला आज
इनके अलावा आज भारत की पीवी सिंधु महिला बैडमिंटन के सिंगल्स मुकाबले का सेमी फाइनल मैच खेलेंगी। सिंधु का सामना चाइनीज ताइपे की ताई जू यिंग से होगा। यिंग वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी हैं। उनके अलावा मुक्केबाजी में पूजा रानी भी मेडल पक्का करने की कोशिश करने उतरेंगी।

डिस्कश थ्रो के फाइनल में कमलप्रीत कौर

Tokyo Olympics:: आखिर कौन हैं ये कमलप्रीत कौर, जिसने महिला डिस्कस थ्रो के फाइनल में 64 मीटर के स्कोर के साथ मारी एंट्री !!!

About somali