मुंबई में शुरू हुई I.N.D.I.A की बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा…

(Pi bureau)

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A (भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन) की मुंबई में बैठक हो रही है। आज बैठक का दूसरा दिन है।

ग्रैंड हयात होटल में सुबह 10.30 बजे से आइएनडीआइए की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में 28 दलों के 63 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं। माना जा रहा है कि आज I.N.D.I.A का लोगो जारी हो सकता है। इसके अलावा, बैठक में न्यूनतम साझा कार्यक्रम और प्रमुख विपक्षी दलों की समन्वय समिति बनाने पर भी चर्चा होने की संभावना है।

बैठक के बाद विपक्षी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे, जिसमें बैठक के दौरान क्या-क्या निर्णय ले गए, इसकी जानकारी दी जाएगी।

About Bhavana