(Pi bureau)
पंजाब में अमृतसर के नागकलां एरिया में दवा की एक फैक्टरी में गुरुवार की रात को भीषण आग लग गई।
चंद ही मिनटों में आग पूरी तरह से फैल गई। वहीं, इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। आग ने तेजी से इतना विकराल रूप धारण किया कि फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को अपनी जान बचाने का समय भी नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक, दवा फैक्टरी में लगी आग के कारण चार लोगों की मौत हो जाने के बाद अभी सात लोग लापता है। इनके स्वजनो ने रात को ही इस बारे फैक्ट्री के प्रबंधकों को जानकारी दी थी, लेकिन फैक्ट्री के प्रबंधक इस बात को सिरे से नकारते रहे और यही कहते रहे कि सभी कर्मचारियों को घर पर भेज दिया गया है।
फिलहाल जिला प्रशासन फैक्ट्री के अंदर जांच पड़ताल कर रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही पता चल पाएगा की फैक्ट्री के अंदर कुछ अन्य लोग और भी हैं या नहीं।
महिमा मृतकों की पहचान गुरभेज सिंह (25) निवासी वेरका, कुलविंदर सिंह (17), रानी (22) और सुखजीत सिंह (27) निवासी पारथवाल के रूप में हुई है। उनके शवों का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके पश्चात शवो को मृतक के स्वजनो को सौंप दिया जाएगा।