बड़ी खबर:: आईसीआईसीआई बैंक ने बढ़ा दी एफडी की दरें, जानिए अब कितना मिलेगा रिटर्न @

(Pi Bureau)

प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. आईसीआईसीआई बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा और 5 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं.

इस फैसले से आईसीआईसीआई बैंक में बड़ी रकम जमा करने वालों को फायदा होगा. बैंक ने अपनी वेबसाइट पर बताया है कि संशोधित ब्याज दरें 8 फरवरी, 2024 से लागू हो चुकी हैं.

एक साल की अवधि के लिए बल्क डिपॉजिट पर 7.40 फीसदी ब्याज
आईसीआईसीआई बैंक वर्तमान में आम ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों को एक साल की अवधि के लिए बल्क डिपॉजिट पर 7.40 फीसदी ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. साथ ही 390 दिनों से लेकर 15 महीने तक के टेन्योर वाली एफडी पर 7.30 फीसदी की दर से ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं. 15 महीने से 2 साल के लिए 7.05 फीसदी ब्याज ऑफर की जाती है. सामान्य ग्राहकों और वरिष्ठ नागरिकों को 2 साल से 10 साल की मैच्योर होने वाले डिपॉजिट पर 7 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है.

बल्क डिपॉजिट की दरें
आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 29 दिन की अवधि के लिए 4.75 फीसदी ब्याज ऑफर किया जा रहा है. बैंक ने 46 दिन से 60 दिन की अवधि के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 5.75 फीसदी कर दी है. 61 दिन से 90 दिन की अवधि वाले डिपॉजिट पर ब्याज दर 6 फीसदी हैं. 91 दिन से 184 दिन के डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.50 फीसदी, 185 दिन से 270 दिन की अवधि पर 6.75 फीसदी ब्याज और 271 दिन से एक साल की मैच्योरिटी अवधि वाली जमा पर 6.85 फीसदी ब्याज है.

About somali