Video:: सुनील नरेन ने जड़ा करियर का पहला शतक, KKR के लिए सेंचुरी लगाने वाले बने तीसरे बल्लेबाज !!!

(Pi Bureau)

इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरे मैच में शतकीय पारी देखने को मिली. कोलकाता नाइटराइडर्स के ओपनर ने धमाका करते हुए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सेंचुरी ठोक डाली. टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने अनुभवी स्पिनर को पारी की शुरुआत करने भेजा और उन्होंने शतक ठोककर उनके भरोसे को सही साबित किया. कोलकाता की टीम ने राजस्थान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 223 रन का स्कोर खड़ा किया.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ पहले गेंदबाजी चुनी. गंभीर के तुरुप के इक्के ओपनर सुनील नरेन ने इस सीजन में अपने शानदार बल्लेबाजी फॉर्म को इस मैच में भी दर्शाया. मुख्य गेंदबाज के तौर पर टीम में खेलने वाले नरेन ने अपने टी20 करियर का पहला शतक जमाया. यह कोलकाता की टीम की तरफ से बनाया गया संयुक्त रूप से सबसे तेज शतक है.

गेंदबाज ने ठोका शतक
कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से गौतम गंभीर की कप्तानी में पारी की शुरुआत कर चुके सुनील नरेन ने यह जिम्मेदारी उनके मेंटोर बनने के बाद भी उठाई. इस धुरंधर का बल्ला इस सीजन में जमकर चल रहा है और राजस्थान के खिलाफ कमाल ही कर डाला. उन्होंने 29 बॉल पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद 49 गेंद पर 11 चौके और 6 छक्के लगाते हुए सेंचुरी ठोक डाली.

कोलकाता के लिए सबसे तेज शतक
सुनील नरेन अब कोलकाता की तरफ से सबसे तेज आईपीएल सेंचुरी ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. वह संयुक्त रूप से साथी बल्लेबाज के साथ पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. 2023 में वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 बॉल पर ही शतक जमाया था.

About somali