आज से थम जाएगा चुनाव प्रचार, रोड-शो को लेकर आई नई गाइडलाइन…

(Pi bureau)

लोकसभा चुनाव के सभी सात चरणों के तहत बिहार में मतदान होना है। इसी क्रम में पहले चरण की चार संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को वोटिंग कराई जाएगी। ये संसदीय क्षेत्र जमुई, गया, औरंगाबाद एवं नवादा हैं।

उन चारों सीटों पर आईएनडीआईए से राजद के प्रत्याशी हैं, जबकि राजग में भाजपा से दो और लोजपा एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से एक-एक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। चार सीटों पर चुनाव प्रचार का अभियान बुधवार शाम समाप्त हो जाएगा।

इस क्रम में यह जानकारी आवश्यक है कि एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के तहत चुनाव प्रचार के दौरान यदि प्रत्याशी स्टार प्रचारक के साथ प्रचार में भाग लेते हैं तो उसका 50 प्रतिशत खर्च प्रत्याशी को वहन करना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि प्रत्याशी 18 अप्रैल को घर-घर जाकर मतदाताओं को साधने-मनाने का जतन करेंगे।

इससे पहले दोनों ही गठबंधन के शीर्ष नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले दौर के मैदान को मारने के लिए प्रचार में पसीना बहा चुके हैं।

About Bhavana