सोशल मीडिया किस तरह से बच्चों के जीवन पर हावी हो रहा है। इसका उदाहरण 2016 में ब्लू व्हेल गेम के रूप में देखने को मिला। जब इस गेम के चक्कर में 130 बच्चों की जान चली गई।
वर्तमान में एक और गेम इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसका नाम मोमो है। हालांकि, इसका असर अभी सिर्फ जापान और अमेरिका में देखने को मिला है। लेकिन जल्द ही यह भारत में भी पांव पसार सकता है।
लिहाजा, साइबर सेल पहले से ही सतर्क हो गया है। बाकायदा साइबर एक्सपर्ट ने एक एडवायजरी जारी की है। ताकि बच्चों को इस खेल से दूर रखा जा सके। बता दें कि लैटिन अमेरिकी देशों में वाट्सएप पर एक नंबर वायरल हो रहा है।
इसे मोमो वाट्सएप बताया जा रहा है। एक कांटेक्ट नंबर शेयर किया जा रहा है, जिसका एरिया कोड जापान का है। जो लोग इसे सेव कर रहे हैं, उनके मोबाइल पर एक बड़ी आंखों वाली लड़की की तस्वीर आ रही है जो काफी डरावनी है।