मिर्चपुर कांड में दलितों का पक्ष रखने वाले वकील को मिली जान सेमारने की धमकी

चंडीगढः मिर्चपुर दलितों के वकील रजत कल्सन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कोर्ट को बताया कि उसने दिल्ली हाईकोर्ट मे दलितों की पैरवी की थी जिस कारण उन्हें जान से मारने की धमकी आ रही है इसलिए उनको सुरक्षा दी जाए. मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस आर के जैन ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

इस मामले पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार से पूछा था कि उन्होंने पैरवी में लगे कितने वकीलों को सुरक्षा दी  हुई है जिनको पैरवी के कारण जान को खतरा था.  सोमवार को हरियाणा सरकार ने सुरक्षा प्राप्त लोगों की एक सीलबंद सूची हाई कोर्ट को सौंपी हाई कोर्ट ने सूची को देखते हुए सरकार को वापस लौटा दी व इस मामले सरकार को नोटिस जारी कर जवाब तलब कर लिया.

पिछली सुनवाई पर जस्टिस आरके जैन ने याचिकाकर्ता को कहा था कि ऐसे तो सभी वकील सुरक्षा की मांग करेंगे जो किसी ने किसीपक्ष का केस लड़ते रहते हैं.  याचिकाकर्ता के वकील  ने कोर्ट को बताया कि वकील रजत कलसन दलितों से जुडे केस लड रहें है यहां तक कि मिर्चपुर एटरोसिटिस का मामला भी वहीं लड रहे है और उनकी जान को खतरा है इसलिए वो सुरक्षा चाहते है.

About Politics Insight