दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू जैसे मच्छर जनित रोगों को रोकने के लिए जारी न्यायिक आदेशों का कथित तौर पर अनुपालन नहीं करने को लेकर तीनों नगर निगम के आयुक्तों को नोटिस जारी किया है। दरअसल, उनके खिलाफ अवमानना कार्रवाई करने के लिए एक याचिका दायर की गई है।
उच्च न्यायालय ने भार्गव और अधिवक्ता गौरी ग्रोवर की दो अलग-अलग जनहित याचिकाओं पर ये निर्देश जारी किए थे। यह दावा किया गया कि हाईकोर्ट के आदेशों का जानबूझकर पालन नहीं किया गया। भार्गव ने दलील दी कि इस साल फिर से डेंगू की वजह से लोगों की मौत होनी शुरू हो गई हैं, जो मच्छर जनित रोगों के प्रसार को नियंत्रित करने में सरकारी मशीनरी की पूरी नाकामी को दिखाता है।
पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ पूरक चार्ज शीट दायर
प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को अदालत के समक्ष पत्रकार उपेंद्र राय के खिलाफ पूरक चार्जशीट दायर कर दी। उन्हे संदिग्ध वित्तीय लेनदेन में कथित भागीदारी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश सियाल के समक्ष पूरक चार्ज शीट दायर की गई है। अदालत ने 22 अक्तूबर को ही सीबीआई को मामले में आरोपी के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए मंजूरी मांगने के लिए समय मांगने पर फटकार लगाई थी। आरोपी उपेंद्र वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं। उन्हे 8 जून को गिरफ्तार किया गया था।