सुप्रीम कोर्ट ने भले ही सामान्य पटाखों पर रोक लगा रखी है। लेकिन दिवाली वाले दिन लोग चोरी-छुपे पटाखा चलाने से शायद ही बाज आएं। ऐसे में आग लगने की स्थिति से निबटने को दिल्ली अग्निशमन विभाग ने कमर कस ली है। दिल्ली में मौजूद 61 दमकल केंद्रों को सतर्क कर दिया है। जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके इसके लिए दिवाली वाले दिन राजधानी में 28 अस्थाई फायर पोस्ट बनाए गए हैं।
मोटरसाइकिल अग्निशमन टीम की तैनाती
अस्थाई फायर पोस्ट के साथ-साथ कई जगहों पर दमकल की गाड़ियों के अलावा संकरी गलियों में आग बुझाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अग्निशमन टीम की तैनाती की जाएगी। सभी दमकल कर्मी वायरलेस सेट से संपर्क में रहेंगे।
कम हुई हैं आग लगने की घटनाएं
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग लगने की कॉल में गत वर्षों के मुकाबले कमी आई है। बावजूद इसके दिवाली के दिन आग की करीब 200 घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने बताया कि दिल्ली के सभी 61 दमकल केंद्र हाई अलर्ट पर रहेंगे। वहीं, राजधानी में 28 संवेदनशील स्थानों पर सभी उपकरणों से लैस अस्थाई फायर पोस्ट बनाए गए हैं। छोटी दिवाली वाली रात भी 12 स्थानों पर दमकल की गाड़ियां खड़ी की जाएगी। छह और सात नवंबर को सभी कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। वाहन और भूमिगत टैंक की मरम्मत के अलावा टैंक में पर्याप्त पानी रखा जाना सुनिश्चत कर लिया गया है।
यहां बनाए गए अस्थाई फायर पोस्ट
बाराटूटी चौक, तिलक नगर, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, लाल कुआं चौक, लाहौरी गेट, नांगलोई पुलिस स्टेशन, साउथ एक्सटेंशन, सोनिया विहार, महरौली थाना, घिटोरनी मेट्रो स्टेशन, अलीपुर थाना, रानी बाग मार्केट, मंगोलपुरी कतरन मार्केट, महिपालपुर चौक, संगम विहार, मुंडका मेट्रो स्टेशन, छतरपुर गांधी नगर मार्केट व आजाद मार्केट।
इन स्थानों पर तैनात की जाएंगी मोटरसाइकिल
अंबेडकर नगर, गांधी नगर, कापसहेड़ा, चांदनी चौक, घंटाघर सब्जी मंडी, शीला सिनेमा पहाड़गंज, मयूर विहार फेज-तीन, जयपुर गोल्डन अस्पताल व शादीपुर डिपो।