वसंत कुंज इलाके में फैशन डिजाइनर और उनके नौकर की हत्या करोड़ों रुपये लूटने के लिए की गई थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया है कि उन्हें उम्मीद थी कि माला ने अपने घर में करोड़ों रुपये रखे हुए हैं। 19 नवंबर को वह इन रुपयों को लेकर मुंबई जाएगी। वहां से उसे 24 नवंबर को लौटना था। इन्हीं रुपयों को लूटने के लिए वारदात को अंजाम दिया, लेकिन दोनों की हत्या करने के बाद जब उनको घर से कुछ खास बरामद नहीं हुआ, तो इन लोगों ने थाने में जाकर सरेंडर कर दिया। पुलिस तीन दिन की रिमांड पर लेकर आरोपी मोहम्मद अनवर, रहमत और वसीम उर्फ मुन्ना से पूछताछ कर रही है। उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर माला लखानी का शव परिवार को सौंप दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बेरहमी से माला लखानी व उनके नौकर बहादुर की हत्या की। दोनों के शरीर पर 18-18 घाव मिले। आरोपियों ने माला का चेहरा भी चाकू से बुरी तरह बिगाड़ दिया था। वहीं बहादुर की आंतें तक बाहर निकाल दी थीं। माला की बहन आरती शर्मा ने बताया कि बुटीक में सिलाई के रुपयों को लेकर उसकी बहन व अनवर के बीच कुछ विवाद था। इसके बारे में उसे पता भी था। अनवर हर कपड़े की सिलाई पर 50 रुपये अतिरिक्त मांग रहा था। इसको लेकर माला से उसका विवाद था। माना जा रहा है कि हत्या का एक यह भी कारण हो सकता है।
वहीं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि माला अपना कीमती सामान स्टोर वाले कमरे की अलमारियों में रखती थी। वहां उनका नौकर बहादुर सोता था। आरोपियों को उम्मीद थी कि माला ने रुपयों को इन अलमारियों में रखा है। हत्या करने के बाद आरोपियों ने इन अलमारियों की भी तलाशी ली। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों की निशानदेही पर कुछ जेवरात और कैश बरामद किया।
अनवर को बच्चा मानती थी माला
माला लखानी की बहन आरती शर्मा को यकीन ही नहीं हो रहा है कि अनवर जिसे उसकी बहन बच्चा मानती थी, वह उसकी बहन की इतनी बेरहमी से हत्या कर सकता है। आरती ने बताया कि वर्ष 2017 में अनवर एक बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार हुआ था, तब उसकी बहन ने ही अनवर की जमानत करवाई थी। उसकी बहन ने अनवर को काम के लिए एक बाइक भी खरीदकर दी थी।
रविवार को बहन से मिलना था
सफदरजंग अस्पताल की मोर्चरी के बाहर खड़ी माला की बहन आरती ने बताया कि वह रोज दिन में चार-पांच बार फोन पर बात करती थी। इसके अलावा सप्ताह में एक बार जरूर मिलते थे। इस बार रविवार को उन्हें बहन से मिलना था, लेकिन किसी रिश्तेदार के आने पर वह नहीं मिल पाए। इधर घटना वाले दिन 8.15 बजे आरती ने माला को कॉल किया था। दोनों ने करीब 9.50 तक बात की। माला उनकी बेटी से बात करना चाहती थी, लेकिन बाद में उसने बिग बॉस देखकर बात करने के लिए कहा। इसके बाद उनकी माला से कभी बात नहीं हो पाई। माला मिट्टी के बर्तन बनाने की कला सीखकर गोवा में शिफ्ट होना चाहती थी।