(Pi Bureau)
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए मंगलवार यानी आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन का लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं वे अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर अपना लॉग-इन कर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास 13 नवंबर, 2019 तक का समय है।
कैसे करें आवेदन (How to Apply)-
- सबसे पहले दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर जाएं।
- यहां लॉगइन पेज पर मौजूद रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक वेबपेज खुलेगा। यहां कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए लिंक नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
- अब पद से संबंधित विज्ञापन खुलने के बाद सभी चीजों को ध्यान से पढ़ लें।
- अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। पूछी गई सभी जानकारियां दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर दें।
- इसके बाद ई-मेल और मैसेज के जरिए लॉगइन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
- आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड कर दें।
- इसके बाद पूछी गई सभी जानकारियां दर्ज कर दें।
- अब पेमेंट विंडो पर जाकर आवेदन शुल्क जमा कर दें।
- पूरी प्रक्रिया होने के बाद आवेदन का प्रिंट जरूर ले लें या इसे डाउनोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।
यह भर्ती कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) के 554 पदों पर होने जा रही है। यह भर्ती ग्रुप सी के तहत डायरेक्ट रिक्रूटमेंट के जरिए की जाएगी। युवक और और युवतियां दोनों के लिए यह सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो ऑनलाइन आवेदन करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद सभी दिशा-निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आवेदन करते समय कोई गलती ना हो। उम्मीदवारों को आवेदन के दौरान अपना वैध लॉगइन आई़डी और पासवर्ड ड़ालना होगा। दोनों चीजों को उम्मीदवार आवेदन के बाद संभाल कर रखें क्योंकि इन्हीं के द्वारा हर तरह की जानकारी उम्मीदवारों की भेजी जाएगी।
दिल्ली पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट delhipolice.nic.in पर क्लिक करें