मथुरा जवाहरबाग कांड: CBI करेगी जॉच

PI Bureau

आखिरकार इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मथुरा के जवाहर बाग कांड की जांच सीबीआई को सौंप दी है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट अब तक हो रही जांच से असंतुष्ट थी। मामले की जांच सीबीआई से कराने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने ये फैसला लिया है। कोर्ट ने इस मामले की जांच के आदेश सीबीआई को सौंप दिए हैं। कोर्ट यूपी पुलिस के जांच के तरीकों से संतुष्ट नहीं थी।

जानिये! क्या था मामला
मथुरा में सरकारी मैदान जवाहरबाग से अवैध कब्जा खाली कराने के दौरान हुई हिंसा में दो पुलिस अधिकारी सहित 21 लोग मारे गए थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीबी भोंसले और जस्टिस यशवंत वर्मा की खंडपीठ ने आदेश दिया था कि अश्विनी उपाध्याय और विजय पाल तोमर तथा अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर रोजाना सुनवाई होगी, जिसके बाद आज ये फैसला आया है।  विजय पाल तोमर मथुरा के निवासी हैं और इनकी याचिका पर ही कोर्ट ने पहले जवाहर बाग को खाली कराने का आदेश दिया था।

About Politics Insight