बड़ी खबर:: आखिरकार…900 किमी का सफर तय करके बाहुबली मुख्तार अंसारी पहुंचा बांदा जेल, कुछ देर में होगा कोरोना टेस्ट !!!

(Pi Bureau)

आखिरकार करीब 14 घंटे के सफर के बाद बाहुबली मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा जेल पहुंच गया. सुबह करीब 4.30 बजे भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच मुख्तार अंसारी का काफिला बांदा जेल पहुंचा. सुबह करीब 4 बजाकर 26 मिनट पर बांदा जेल का दरवाजा खोल दिया गया. काफिले की बाकी गाड़ियां रूक गईं और मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस जेल में दाखिल हो गई.

सुबह 4:30 बजे बांदा जेल में आने के बाद मुख्तार अंसारी ने जेल अधिकारियों से कहा कि वह काफी थक गया है, सोना चाहता है, इसलिए उसे सीधे बैरक नंबर 16 पहुंचाया गया, जिसमें वह आराम करता रहा. सुबह चाय के लिए जेल अधिकारियों ने पूछा लेकिन थकान की वजह से उसने चाय को मना किया.

आज सुबह 10 बजे होगा मुख्तार का कोरोना टेस्ट

सुबह 10:00 बजे मुख्तार अंसारी का कोरोना टेस्ट किया जाएगा और बांदा के सीएमओ फिलहाल पंजाब से आए मेडिकल फाइल का परीक्षण कर रहे हैं. फिलहाल मुख्तार को 16 नंबर बैरक में आइसोलेशन में रखा गया है और किसी से मिलने की इजाजत नहीं है. पूरे बैरक को सीसीटीवी के जरिये मॉनिटर किया जा रहा है.

करीब 900 किलोमीटर का सफर तय करीब 900 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मुख्तार अंसारी को सड़क के रास्ते बांदा लाया गया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. मुख्तार को बांदा जेल की बैरक नंबर-15 में रखने का प्लान है. फिलहाल, उसे बैरक नंबर-16 में रखा गया है. कोरोना टेस्ट होने के बाद उसे बैरक नंबर-15 में शिफ्ट किया जा सकता है.

पुलिस ने भी ली राहत की सांस मुख्तार अंसारी के सुरक्षित बांदा जेल पहुंच जाने पर पुलिस ने भी राहत की सांस ली है. काफिले को रोपड़ से बांदा सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी सीओ सत्य प्रकाश पर थी. उनका कहना है कि हम सुरक्षित मुख्तार को जेल तक लाने में सफल रहे. बांदा से करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम मुख्तार को लाने रोपड़ गई थी.

संबंधित खबर:-

UP:: योगी सरकार ने माफिया मुख्तार अंसारी के किले को किया ध्वस्त, जानिए कैसे हुई ये बड़ी कार्रवाई !!!

About somali