IND vs NZ:: तीसरे दिन ऋद्धिमान साहा की जगह विराट कोहली का साथी उतरा विकेटकीपिंग करने, BCCI ने बताया कारण !!!

(Pi Bureau)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट के तीसरे भारत के लिए बुरी खबर है. ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे. उनके गर्दन में अकड़न है. उनकी जगह केएस भारत मैदान में उतरे. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा- ऋद्धिमान साहा की गर्दन में अकड़न है और मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है और उनकी रिकवरी पर टीम की नजर है. साहा की गैरमौजूदगी में केएस भरत विकेटकीपिंग करेंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत को आराम दिया गया है. उनकी जगहऋद्धिमान साहा को चुना गया था और बैक अप विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत को टीम में शामिल किया गया. साहा के फिट नहीं होने की सूरत में भरत विकेटकीपिंग के लिए उतरे.

37 वर्षीय साहा को इस मैच में मौका मिला है और उन्होंने पहली पारी में बल्लेबाजी भी की थी। हालांकि साहा बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 12 गेंदों में एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें टिम साउदी ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराया। साहा ने दूसरे दिन 55 ओवर तक विकेटकीपिंग की लेकिन तीसरे दिन के सुबह की सत्र में नहीं पहुंचे।

About somali