अच्छी खबर:: अब बिना बैलेंस के भी जनधन खाते से निकाल सकते हैं इतने हजार रुपये, जानिए कैसे उठा सकते है फायदा !!!

(Pi Bureau)

आमतौर पर सेविंग्स बैंक अकाउंट में खाताधारक को ​हर माह औसतन न्यूनतम बैलेंस नहीं रखने पर पेनाल्टी देनी पड़ती है. सैलरी अकाउंट के लिए बैंक इसकी बाध्यता नहीं रखते हैं. लेकिन, इसके साथ ही कुछ ऐसे खाते भी होते हैं जहां न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं होती है. इस तरह के खातों में प्रधानमंत्री जन धन योजना भी एक है.

जन धन योजना खाते में इसके अलावा भी कई सुविधाएं मिलती हैं. आपको बता दें कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस सेविंग खाता खोलती है. इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे लाभ भी मिलते है.

जानिए कैसे मिलेंगे 10 हजार रुपये
जनधन योजना के तहत आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं होने के बाद भी 10,000 रुपये तक की ऑवरड्रॉफ्ट की सुविधा मिल जाएगी. ये सुविधा कम वक्त के लोन की तरह है. पहले ये रकम 5 हजार रुपये हुआ करती थी. सरकार ने अब इसको बढ़ाकर 10 हजार कर दिया है.

About somali