लोकसभा में कांग्रेस ने किया वॉकआउट,भाजपा पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप !!!

Pi Bureau :

दिल्ली : गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी की कवायद खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा में जमकर हंगामा काटा । कांग्रेस ने भाजपा पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया। आप को बताते चले दोनों ही राज्यों में भाजपा की संख्या कांग्रेस से कम है- कांग्रेस भी बहुमत से कुछ पीछे है

मंगलवार को लोकसभा से कांग्रेस कांग्रेस ने जम कर हंगामा किया और फिर सदन से बहिर्गमन किया है । कांग्रेस ने गोवा और मणिपुर के मामले पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया था।

 

तो वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी ने लोकसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। सभी सदस्यों को मंगलवार को सदन में मौजूद रहने को कहा गया है।

 

गोवा-मणिपुर में सरकार बनाने को लेकर संकट

 

पांच राज्यों में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस गोवा-मणिपुर में सबसे बड़े दल के रूप में जीत दर्ज की है, लेकिन पूर्ण बहुमत किसी को नहीं मिला है। अब इन दोनों राज्यों में बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है। कांग्रेस का आरोप है कि सबसे बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस को पहले सरकार गठन करने का मौका मिलना चाहिए।

About Politics Insight