Pi Bureau :
लखनऊ : भाजपा मुख्यालय से सूत्रों से मिल रही जानकारी की माने तो भाजपा में चुनाव पूर्व में पार्टी में आये लोग बड़े पैमाने पर विधायक चुन के आ चुके है.
पार्टी के अन्दर से छनछन के आ रही जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में जो बहरी लोग चुनाव जीत के आ चुके है वो अब नेतृत्व पर दबाब बना रहे है कि उनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाये.
विधानसभा चुनाव 2017 में जाने से पहले भाजपा में दूसरे दलों से कई लोग शामिल किये गए थे. इनमे से अधिकांश को टिकेट भी मिला जो बाद में “मोदी वेव” के चलते विधायक भी चुन के आ गए.
भाजपा कार्यालय से मिल रही जानकारी के मुताबिक अब दूसरे दलों से आये लोग नेतृत्व पर दबाब डाल रहे है कि उनको मंत्रिमंडल में शामिल किया जाये .
सूत्रों की माने तो उनका यह दबाब बहुत हद तक तक सफल भी हुआ है .
नया मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद जो मंत्रिमंडल बनेगा उसमे अधिकांश ऐसे बाहरी व्यक्ति नज़र आयेंगे , जो कल तक किसी दुसरे दल में थे
नेतृत्व के लिए भी यह कठिन वक़्त होगा कि वो पार्टी और बाहर से आये लोगो में कैसे तालमेल बनाये.
फिलहाल नेतृत्व के लिए यह टेढ़ा काम है, जबकि उन्होंने अभी से मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए सारी कोशिशे कर रखी है
आने वाला वक़्त बताएगा की मंत्रिमंडल में किसकी चली .