IND vs NZ: बारिश की वजह से भारत-न्यूजीलैंड का पहला टी20 मैच रद्द, इस दिन होगा दूसरा मुकाबला

(Pi Bureau)

स्पोर्ट्स डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को बारिश के चलते रद हो गया। अब दूसरा मैच दोनों देशों के बीच 20 नवंबर को खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

मैच रद होने के बाद हार्दिक ने कहा, “लड़के न्यूजीलैंड में क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित थे, लेकिन बारिश के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं। कई लड़के हमसे पहले आ गए थे, लेकिन पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर हम इस स्थिति के बारे में जानते हैं। मैं छह सालों से खेल रहा हूं और अब लड़के मेरी बात सुनते हैं।

वहीं केन विलियमसन ने कहा, “बड़े टूर्नामेंट के बाद जल्द ही यह सीरीज आ गई। आप हमेशा भारतीय टीम के विरुद्ध खेलना चाहते हैं, लेकिन आज ऐसा हो न सका। सभी टीमें आने वाले विश्व कप के बारे में देखती हैं। अगले वर्ष में आप वनडे विश्व कप को ध्यान में रखकर खेलने की कोशिश करते हैं। हम परिस्थितियों को देखकर अपनी टीम में बदलाव करेंगे। एक टीम के तौर पर हम बेहतर होना चाहते हैं।

About Bhavana