‘सौ लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बन सकते’ – रामविलास पासवान !!!

Pi Bureau :

 

 

नई दिल्ली: यूपी चुनाव के बाद प्रचंड बहुमत को प्राप्त करने वाली भाजपा को अब अपनी 2019 के लिए राह आसान लग रही है ऐसा चुनावी रणनीतकारो का मानना है, तो वहीँ कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर का यह कहना कि इस वक्त कांग्रेस अकेले मोदी को नहीं हरा सकती और राहुल गांधी को वही करना चाहिए जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2004 में किया था. अपने ब्लॉग में मणिशंकर अय्यर ने कहा कि जिस तरह सोनिया गांधी ने 2004 में यूपीए के तहत विविध मुद्दों से जुड़ी पार्टियों को एकजुट करने का काम किया था, वैसा ही कुछ इस वक्त राहुल गांधी को तुंरत करना चाहिए.

मणिशंकर अय्यर के इस बयान के बाद जब मिडिया ने केंद्रीय मंत्री रामविलास से इस बाबत जब प्रतिक्रिया चाही तो रामविलास पासवान ने कहा कि ‘सौ लंगड़े मिलकर एक पहलवान नहीं बन सकते.’

अपने ब्लॉग मणिशंकर अय्यर ने आगे लिखा है कि कांग्रेस को ज़मीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है और इसके लिए उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के दिए गए उस भाषण को याद किया जो उन्होंने 1936 में लखनऊ कांग्रेस में दिया था. उन्होंने कहा था ‘हम आम जनता से संपर्क खो चुके हैं और उनसे मिलने वाली ऊर्जा से अछूते रह गए हैं, हम सूख रहे हैं और कमज़ोर पड़ रहे हैं और इस तरह हमारी संस्था अपनी ताकत खोते हुए सिमटती जा रही हैं.’ अय्यर ने कहा कि सबको मिलकर चलने वाले रास्ते को दोबारा पकड़ने के लिए चुनावों में लड़ना और उसे जीते जाना बहुत जरूरी है.

 

About Politics Insight