Pi Bureau :
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिले प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा की सरकार बनने के सारे मार्ग प्रशस्त होने के साथ साथ नौकरशाही ने भी अपनी पुरानी केंचुल उतार फेंकी है और उसके हावभाव और सुरों परिवर्तन आ गया है. गौर तलब है कि कल शाम गाजे बाजे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी की शपथ ग्रहण समारोह कांशीराम स्मृति उपवन में होना तय हुआ है.
उत्तर प्रदेश के नौकरशाह के मुखिया व प्रदेश के प्रमुख सचिव राहुल भटनागर ने प्रदेश के कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि 20 मार्च से सभी अधिकारियों को समय पर दफ्तर पहुंचना अनिवार्य किया है।
यूपी में सरकार बदलते ही अधिकारियों के बोल में बदलाव आ गया है। शुक्रवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव राहुल भट्नागर ने प्रदेश के सभी कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि 20 मार्च से सभी अधिकारी व कर्मचारी समय के साथ दफ्तर पहुंचे। वहीं इस आदेश का पालन जिस कर्मचारी व अधिकारी ने नहीं किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।