(Pi Bureau)
त्योहारी मौसम में Apple के प्रोडक्ट्स पर लोगों की सबसे ज्यादा नजर रहती है. क्योंकि, इस समय इन प्रोडक्ट्स को छूट के साथ खरीदने का मौका रहता है. कई ई-कॉमर्स कंपनियां iPhone, Apple Watch और iPad मॉडल्स पर ऑफर्स दे रही हैं. इस बीच अब Apple India ने भी दिवाली के ठीक पहले अपने प्रोडक्ट्स पर फेस्टिव ऑफर्स की घोषणा की है. कंपनी अपने डिवाइसेज पर एक्सचेंज ऑफर्स और फ्लेक्सिबल पेमेंट ऑप्शन्स दे रही है. कंपनी थर्ड जनरेशन AirPods को iPhone 14 और iPhone 14 Plus के साथ कम कीमत में दे रही है.
iPhone 14 और iPhone 14 Plus को खरीदने पर थर्ड जनरेशन AirPods पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसी तरह ग्राहकों को उनके नए iPhone के साथ Apple Music का 6 महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. साथ ही ग्राहक फ्री में AirPods पर अपना नाम या कोई पर्सनल नोट भी लिखवा सकते हैं.
14 नवंबर तक उठा सकते हैं ऑफर्स का फायदा
फेस्टिव ऑफर्स को इंस्टैंट कैशबैक जैसे दूसरे ऑफर्स के साथ कंबाइन नहीं किया जा सकता है. लेकिन, ग्राहक परचेज पर रेगुलर EMI और एक्सचेंज ऑप्शन का फायदा जरूर उठा सकते हैं. ये ऑफर्स 8 नवंबर से लेकर 14 नवंबर तक जारी रहेंगे. इनका फायदा ग्राहक ऐपल स्टोर ऑनलाइनApple BKC और Apple Saket फिजिकल स्टोर्स के जरिए उठा सकेंगे.
आपको ये भी बता दें कि ऐपल एलिजिबल प्रोडक्ट्स पर HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड ट्रांजैक्शन्स पर 10,000 रुपये तक की इंस्टैंट सेविंग भी ऑफर कर रहा है. ग्राहक लीडिंग बैंकों के जरिए 3 या 6 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन्स का भी फायदा उठा सकते हैं.
इसी तरह ऐपल द्वारा ऐपल टीवी और ऐपल म्यूजिक प्लेलिस्ट के जरिए दिवाली के लिए खासतौर पर क्यूरेट किए गए इंटरटेनमेंट कंटेंट भी उपलब्ध कराये जा रहे हैं. इन सबके अलावा 14 नवंबर तक दिवाली सेलिब्रेशन के तहत Apple BKC पर लाइट अप मुंबई नाम से फ्री टॉक्स और वर्कशॉप्स की सीरीज भी ऑफर की जा रही है.