लाहौर. जस्टिस सैयदा ताहिरा सफदर पाकिस्तान की पहली महिला चीफ जस्टिस होंगी। पाकिस्तान के चीफ जस्टिस मियां साकिब निसार ने सोमवार को लाहौर में एक कार्यक्रम के दौरान ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा सफदर बलूचिस्तान हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस मोहम्मद नूर मेसकनजाई की जगह लेंगी, जो 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। वे पाक की किसी भी अदालत में मुख्य न्यायाधीश बनने वाली पहली महिला न्यायाधीश बनेंगी।
जस्टिस ताहिरा पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह के मामले की सुनवाई कर रही 3 न्यायाधीशों की विशेष पीठ का हिस्सा हैं। वे 1882 में पाकिस्तान की पहली महिला सिविल जज भी बनी थीं।
तब वे महज 25 साल की थीं। 5 अक्टूबर 1957 को क्वेटा में जन्मी ताहिरा पाक के जानेमाने वकील सैयद इम्तियाज हुसैन बाकरी की बेटी हैं। उन्होंने बलूचिस्तान विश्वविद्यालय से उर्दू साहित्य की मास्टर डिग्री ली थी। इसके बाद क्वेटा के लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई की।