विस्फोट से एक बार फिर दहल उठा सीरिया

सीरिया एक बार फिर विस्फोटों सजे दहल उठा है. इस बार सीरिया की राजधानी दमिश्क के पास सीरियाई सैन्य हवाईअड्डे पर शनिवार की देर रात अचानक एक विस्फोट हुआ था. मामले में एक गैरसरकारी संगठन का बयान सामने आया है कि यह विस्फोट संभवत इस्राइली मिसाइल के कारण हुआ है. वहीं सरकार का कहना है कि यह आयुध डिपो में तकनीकी खामी के कारण हुआ.

रामी अब्देल रहमान सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख ने बताया कि दमिश्क के पश्चिमी उपनगर के मेज में स्थित सैन्य हवाई अड्डे पर संभावित रूप से इस्राइल का मिसाइल गिरा, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. बता दें कि इस वर्ष ही  2017 की शुरुआत में सीरिया सरकार ने पड़ोसी देश इस्राइल पर इस हवाई अड्डे पर बमबारी करने का इल्जाम मंदा था.

इस हमले के बाद सीरिया की के अखबार ने बताया कि  मेज हवाई अड्डा इस्राइल के हमले का लक्ष्य नहीं था आगे कहा इस्राइल सीरिया संघर्ष में सीधे तौर पर सम्मिलित नहीं है लेकिन उसने सीरिया पर अब तक कई  हवाई हमले अंजाम दिए हैं. बात दें कि इस सप्ताह की शुरुआत में इस्राइल ने बयान दिया था कि वह सीरिया में मौजूद ईरानी सेना को अपना निशाना बनाएगा.

About Politics Insight