नेपाल में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के पहाड़ी इलाके में 7 लोगों को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है।
त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार हादसे के बाद राहत और बचाव दल का हेलीकॉप्टर रवाना कर दिया गया है वहीं सुरक्षाबल पैदल पहाड़ों में तलाश कर रहे हैं।
जहां हेलीकॉप्टर लापता हुआ है वो जगह राजधानी काठमांडू से 80 किमी दूर है। जानकारी के अनुसार यह हेलीकॉप्टर एयबस द्वारा बनाया गया एक्युरील चॉपर था जो नेपाल में एल्टीट्यूट एयर के पास था। इसका उपयोग माउंटेन एरिया में रेस्क्यू के लिए किया जाता था।