पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों में आई कड़वाहट का बदला वहां नियुक्त भारतीय राजनयिकों से ले रहा है। लाहौर के एक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया का लेक्चर होना था लेकिन आखिरी समय पर पाकिस्तान ने उसे रद्द कर दिया। लेक्चर रद्द करने का कारण उसने विदेश विभाग से मंजूरी न लेना बताया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि भारतीय उच्चायुक्त बिसारिया को नेशनल स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी (एनएसपीपी) ने बृहस्पतिवार को एक लेक्चर देने के लिए आमंत्रित किया था।
सिविल सेवकों को प्रशिक्षित करने वाला यह संस्थान शिक्षाविदों, पेशेवरों और सम्मानित व्यक्तियों को नियमित तौर पर गेस्ट लेक्चर के तौर पर आमंत्रित करता रहता है। अधिकारी ने कहा, ‘एनएसपीपी लाहौर ने 4 अक्तूबर को बिसारिया को गेस्ट लेक्चर के तौर पर आमंत्रित किया था। हालांकि इसके बाद भारतीय उच्चायोग को यह सूचना दी गई कि उनका लेक्चर रद्द कर दिया गया है। लेक्चर का समय दोबारा तय होने पर आयोग को सूचना दे दी जाएगी।’
सूत्रों ने जानकारी दी कि ऊपर से आदेश मिलने के बाद एनएसपीपी प्रबंधन को बिसारिया का लेक्चर रद्द करना पड़ा। प्रबंधन को कहा गया कि गेस्ट लेक्चर के रूप में किसी राजनयिक को बुलाने के लिए कम से कम विदेश विभाग से मंजूरी लेना आवश्यक होता है। बता दें कि इससे पहले बिसारिया को हसन अब्दाल में गुरुद्वारा पंजा साहिब के दर्शन से रोक दिया गया था। पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था कि ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया है।