किन्शासा। पेट्रोल-डीज़ल और तेल आज हम सभी की जिंदगी के अहम हिस्से बन चुके है। ये तमाम तरल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी से लेकर बड़े-बड़े व्ययसायों को चलाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है लेकिन अगर यही पेट्रोल डीज़ल आग या मात्र एक चिंगारी की चपेट में आ जाये तो भयानक तबाही मचा सकते है। ऐसा ही एक मामला हाल ही में अफ्रीकन देश कांगो में भी घटित हुआ है जिसमे एक आयल टैंकर के ब्लास्ट होने से भयंकर उत्पाद मचा है।
यह घटना अफ्रीका महाद्वीप के देश कांगो के पश्चिमी हिस्से में कल शनिवार रात करीब नौ बजे घटित हुई है। इस दौरान कांगो की राजधानी किन्शासा को देश के अटलांटिक महासागर तट पर स्थित बंदरगाह से जोड़ने वाले राजमार्ग पर एक तेल के टैंकर की एक दूसरे वाहन से भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत की वजह से टैंकर में भरे तेल ने आग पकड़ ली और टैंकर में एक भयानक धमाका हो गया।
इस हादसे की वजह से अब तक कुल 60 लोगों की मौत हो चुकी है और दर्जनों लोग आग से बुरी तरह से झुलसने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गए है। पुलिस के मुताबिक इस हादसे में 53 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया तो अन्य 7 लोगों की स्थानीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।