पिछले कई सालों से आतंकवादी हमलों से झुलस रहे अफगानिस्तान में विश्व भर की सरकारों की तमाम कोशिशों के बाद भी यह घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस देश में आये दिन कोई न कोई आतंकी हमले होते ही रहते है। इसी कड़ी में यहाँ हाल ही में एक और बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमे आतंकवादियों ने हमले कर के राजधानी काबुल के कुछ अहम् मार्गो के पूल को ध्वस्त कर इस शहर का कई इलाकों से संपर्क तोड़ दिया है।
यह घटना अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज (रविवार ) सुबह ही घटित हुई है। दरअसल यहाँ पर कल आधी रात में तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अफगानिस्तानी सेना और सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया था। इसके बाद सेना ने भी इन आतंकियों पर जबरदस्त पलटवार किया जिसकी वजह से अधिकतर आतंकी वापस भाग गए लेकिन जाते -जाते इन आतंकियों ने अफगानिस्तान के कुछ मुख्य पुलों को बम से उड़ा कर धवस्त कर दिया है।
आतंकियों द्वारा इन पुलों को बम से उड़ाने की वजह से अफ़ग़निस्तान की राजधानी काबुल का तीन प्रांतों से संपर्क टूट गया है। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश द्वारा अफगानी समाचार एजेंसियों को हाल ही में दिए साक्षात्कार के मुताबिक काबुल के दक्षिण पश्चिम इलाकों में अभी भी आतंकियों और सुरक्षाबालों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के साथ-साथ लगभग 10 पुलिसकर्मी भी मारे गए हैं।