सावधान! चंडीगढ़ में आपको लूट सकते हैं ये ‘पुलिसवाले’

अगर आप चंडीगढ़ और इसके साथ लगते हरियाणा के पंचकूला शहर जा रहे हैं या जाने के बारे में सोच रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं क्योंकि यहां घूम रहे अपराधी पुलिसवालों की ड्रेस में आपको लूट सकते हैं.

दरअसल, पिछले कुछ अर्से से चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली में स्नैचिंग की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं. पुलिस इन घटनाओं में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने में नाकाम रही है. इसी का फायदा उठाते हुए कुछ शातिर अपराधियों ने स्नैचिंग की एक नई तरकीब ढूंढ ली है. अब यह शातिर अपराधी पुलिस या कमांडो की वर्दी में आते हैं और राह चलती महिलाओं को स्नैचिंग के बारे में जागरुक करने के बहाने उनसे कीमती गहने उतरवा लेते हैं. अपराधी उन महिलाओं से अपने गहनों को एक सफेद कागज में रखने को कहते हैं और फिर असली गहनों को नकली से बदल कर मौके से फरार हो जाते हैं.

अब तक कई महिलाओं को लूट चुके यह शातिर पुलिसवाले फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस ने तीन महिलाओं की शिकायत के आधार पर इन नकली पुलिसवालों के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए हैं और अज्ञात आरोपियों को पकड़ने की कोशिश में लगी है.

सफेद कागज में गहने रखवाकर हो जाते हैं गायब

चंडीगढ़ की रहने वाली 60 साल की ओमकार देवी ने पुलिस को बताया कि वह सेक्टर 18 में, चंडीगढ़ के सिंचाई विभाग के करीब सड़क पर जा रही थीं तभी एक युवक काला कुर्ता पहने आया और उनके करीब आकर बोला कि शहर में छीना झपटी की घटनाएं बढ़ रही है. इसलिए उनको गहने पहन कर सड़क पर नहीं चलना चाहिए. उसने महिला को एक सफेद कागज दिया और उसे अपने गहने उतार कर उस पर रखने को कहा और चुपके से नकली गहने महिला को थमा कर वहां से गायब हो गया.

ओमकार देवी के मुताबिक गहनों में 20 ग्राम सोने की चूड़ियां और दो अंगूठियां शामिल थीं. महिला ने जब घर में पहुंचकर कागज खोला तो देखा कि कागज में नकली गहने हैं. उसके बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया.

एक अन्य मामले में बलटाना में रहने वाली कमलेश गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में काम करती हैं. जब वह मनीमाजरा मार्केट में थीं तो काले कपड़े पहने दो युवक आए और महिला को कहा कि उसे गहने पहनकर मार्केट में यूं नहीं घूमना चाहिए. दोनो ने सफेद कागज का इस्तेमाल करते हुए कमलेश को अपने गहने उतार कर उसमें रखने को कहा. उसके बाद दोनों कमलेश को नकली गहने थमाकर वहां से फरार हो गए. कमलेश ने जब घर आकर देखा तो अपने गहनों की जगह नकली गहने पाकर दंग रह गई.

फिल्मी स्टाइल में देते हैं घटना को अंजाम

उधर, चंडीगढ़ के साथ लगते पंचकूला शहर में भी इसी तरह की एक वरदान सामने आई है. पंचकूला की एक हाउसिंग सोसायटी जीएच 25 के बाहर तीन लड़कों ने खुद को पुलिसवाला बताते हुए एक महिला से गहने लूट लिए. गहने फिल्मी स्टाइल में लूटे गए. एक लड़के ने पहले महिला को स्नैचिंग की वारदातों के बारे में जानकारी दी और दूसरे ने उसे सैल्यूट करके साबित करने की कोशिश की कि वह असली पुलिस वाले हैं. जब महिला को यकीन हो गया तो उसने असली गहने उतार कर अपने बैग में रखे लेकिन घर आ कर पता चला कि दोनों ने उनके असली गहने लेकर उन्हें नकली गहने थमा दिए थे.

चंडीगढ़ और पंचकूला पुलिस ने इन नकली पुलिसवालों के खिलाफ धारा 420 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है, लेकिन यह नकली पुलिसवाले फिलहाल उसकी गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके.

About Politics Insight